अब ऑनलाइन पशु बाजार आएगा आपके घर तक, आज ही खोले भैंस का डेयरी फार्म
लॉकडाउन के बाद बदलते हालातों ने लोगों के अंदर आत्मनिर्भरता पैदा कर दी है या हम यूं कह सकते है कि लोग जागरूक हो गए हैंकाफी कंपनीयां विकसित हो गई है लोग घर बैठे ही सबकुछ मंगवाना पसंद करने लगे हैं । वही पशुपालकों के अंदर भी ऑन लाइन का क्रेज बढ़ा है। अब किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार लग रहे हैं। इनमें खूब खरीदार मिलने से पशुपालक भी उत्साहित हैं। सभी लोग एप के माध्यम से ही सौदा कर रहे हैं। जैसा की हमे पता है हमारे भारत में प्राचीन समय से ही भैंस और दूध का बहुत ज्यादा महत्व रहा है। भारत में पहले पशु पालन और दूध को व्यापार नहीं माना जाता था परंतु आधुनिक युग में यह किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साधन बन चुका साथ ही आज नए एवं पढे लिखे युवा भी दूध उत्पाद के महत्त्व समझ चुके हैं । आज के समय में आपको ऐसे कई उदाहरण जाएंगे जहां युवा अपनी लाखों रुपए की सैलरी की नौकरी छोड़कर भैंस की डेयरी फार्म और दूध उत्पाद में अपना भविष्य संवारने में लग गए हैं क्योंकि यकीन मानिए दूध उत्पाद क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र है जो कभी भी बंद नहीं हो ...