अब ऑनलाइन पशु बाजार आएगा आपके घर तक, आज ही खोले भैंस का डेयरी फार्म
लॉकडाउन के बाद बदलते हालातों ने लोगों के अंदर आत्मनिर्भरता पैदा कर दी है या हम यूं कह सकते है कि लोग जागरूक हो गए हैंकाफी कंपनीयां विकसित हो गई है लोग घर बैठे ही सबकुछ मंगवाना पसंद करने लगे हैं । वही पशुपालकों के अंदर भी ऑन लाइन का क्रेज बढ़ा है।
अब किसानों के लिए ऑनलाइन पशु बाजार लग रहे हैं। इनमें खूब खरीदार मिलने से पशुपालक भी उत्साहित हैं। सभी लोग एप के माध्यम से ही सौदा कर रहे हैं।
जैसा की हमे पता है हमारे भारत में प्राचीन समय से ही भैंस और दूध का बहुत ज्यादा महत्व रहा है। भारत में पहले पशु पालन और दूध को व्यापार नहीं माना जाता था परंतु आधुनिक युग में यह किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और आर्थिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण साधन बन चुका साथ ही आज नए एवं पढे लिखे युवा भी दूध उत्पाद के महत्त्व समझ चुके हैं ।
आज के समय में आपको ऐसे कई उदाहरण जाएंगे जहां युवा अपनी लाखों रुपए की सैलरी की नौकरी छोड़कर भैंस की डेयरी फार्म और दूध उत्पाद में अपना भविष्य संवारने में लग गए हैं क्योंकि यकीन मानिए दूध उत्पाद क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता इसकी मांग हमेशा बढ़ती रहेगी और इसकी डिमांड के मुकाबले सप्लाई आज भी कम है इसलिए ऐसा कह सकते हैं की जो भी भैंस की डेयरी फार्म खोलता है उसका भविष्य हमेशा सुरक्षित रहेगा,
काफी लोगों की जानकारी के अनुसार पशुपालक भैंस की डेयरी फार्म में सिर्फ दूध उत्पाद से 1 लाख रुपए से भी अधिक महीने की की इनकम करते हैं ।
भैंस की डेयरी फार्म क्या है ?
आसान भाषा में कहें तो डेयरी फार्मका मतलब है कि जहाँ कुछ सुविधाएं हो बिजली की व्यवस्था हो स्वच्छ पानी की व्यवस्था हो भैंसों के लिए आवश्यक दवाई की जानकारी आपको हो और वो दवाई डेयरी फार्म पर हमेशा रखें, अगर डेरी फार्म थोड़ा बड़ा है !
तो दूध निकालने की मशीन की व्यवस्था हो और गर्मी और ठंड के वातावरण के अनुसार भैंसों के रखने की व्यवस्था हो” समय का सही प्रबंधन हो, डेयरी फार्म ऐसी जगह हो जहां जरूरत पड़ने पर 1 से 5 किलोमीटर के दायरे में पशु डॉक्टर मौजूद हो वैसे आप चाहे तो मेरापशु 360 एप के द्वारा ऑनलाइन पशु चिकित्सक से मिल सकते हैं ”अगर आपका भैंस दोनों समय का दूध एक साथ जाता हो” डेयरी में तब आपके पास दूध को ठंडा रखने की मशीन होनी चाहिए, ताकि दूध खराब ना हो” एक अच्छा डायरी फर्म में ऐसे प्रबंधन का होना जरूरी है ।
डेयरी फार्म खोलने मे कुल खर्चा कितना आएगा ?
भैंस खरीद लिया अब डेयरी फार्म खोलने मे कुल खर्चा कितना होगा इसका सही आकलन बताना आसान नहीं है। क्योंकि यह कई अलग-अलग चीजों पर निर्भर करता है।
कई लोग डेरी के लिए जमीन खरीद कर डेयरी फॉर्म शुरू करना चाहते है। तब उनका खर्चा 15 लाख से भी ज्यादा हो जाता है। कुछ लोगों के पास खुद की जमीन होती है। तब 5 से 7 लाख मे डेयरी फार्म शुरू हो जाता है।
भैंस की डेयरी फार्म खोलते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि अनुभव ना हो तो डेयरी हमेशा छोटे स्तर से शुरू करनी चाहिए चाहे आपके पास कितना भी पैसा क्यों ना हो और साथ ही डेयरी में लगने वाला खर्चा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप वहां क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहते हैं।
एक छोटा डेयरी फार्म में सभी सुविधाओं के साथ मे खर्चा सात से आठ लाख तक का आता है, छोटा डेरी फार्म और सिर्फ अगर मूलभूत सुविधाएं हो तो खर्चा 5से 6 लाख आने की संभावना होती है ।
डेयरी फार्म की भैंस को क्या खिलाना सही ?
आप सूखे चारे में मूंगफली का चारा जिससे उनका दूध गाढ़ा होता है और घी बहुत ज्यादा आता है और डेयरी में फैट भी अच्छी आती है दूसरा बिनौले की खली बिनोला गट्टा और मूंग चुरी सब मिलाकर देना जरूरी होता है आप इसे मेरापशु 360 के द्वारा मँगवा सकते हैं ।
डेयरी फार्म में आने वाली मुख्य समस्या कौन सी है ?
डेरी फार्म खोलने के बाद कई सारी मुख्य समस्याएं आती है, जैसे पशुओं की बीमारी और किसी पशु का मर जाना, इससे बचने के लिए समय-समय पर डॉक्टर से चेकअप अवश्य कराएं, साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें चीचड़ की बीमारी से बचने के लिए जमीन पर केमिकल का छिड़काव करें, क्योंकि ये पशुओं का खून चूस जाता है, जिससे उनका दूध कम हो जाता है वह बीमार भी पड़ सकता है।
भैंस का डेयरी फार्म मे दुध के अलावा अन्य कमाई कैसे करें
अगर आपके किसान है और आपके पास खेती भी है तो ऑर्गेनिक खेती के लिए गोमूत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इसे तैयार करके आसपास के किसानों को भी बेच सकते हैं,इसके साथ हर साल अगर भैंस बच्चा देगी मान लीजिए आपके पास 10 में से 5 मुर्रा भैंस ने बछड़े को जन्म दिया 2 साल में आपका बछड़ा तैयार हो जाएगा मुर्रा भैंस का बछड़ा 45 से 70 हजार तक आराम से बिकेगा जिससे आपको दुगना मुनाफा होगा ।
अपने डेयरी फार्म के लिए मुर्रा भैंस कैसे खरीदें ?
आप आसानी से घर बैठे मुर्रा भैंस ऑर्डर कर घर मँगवा सकते हैं । मेरापशु 360 एप आपकी हर मदद के लिए हमेशा तैयार होता है । आप इस एप के द्वारा अन्य लाभ भी ले सकते हैं वैसे तो मेरापशु 360 एप की कई सारी खासियत जिनमे सबसे बड़ी यह है कि इसमें खरीद-बिक्री में बाजारों में मेला की तरह कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। आप बिनोला खल और चारा जैसी कई सारी चीजों को खरीद सकते हैं यहाँ सबकुछ आसानी से उपलब्ध हो जाती । ऑर्डर करते ही आपको डेलीवेरी भी 2 दिनों के अंदर दी जाती है ।
आप ऑनलाइन पशु बाजार से भी जुड़ सकते हैं । जहां सबकुछ घर बैठे फ्री में ही संभव हो जाता है । इसलिए भैंस का डेयरी फार्म खोले और खूब फायदा उठाए ।
Comments
Post a Comment