Posts

Showing posts from April, 2023

भैंस बिक रहा है ऑनलाइन पशुपालकों कर रहे पैसे और समय की बचत

  दोस्तों हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा लोग खेती-बाड़ी के साथ-साथ पशुपालन करते हैं । बहुत से लोग जुड़े हैं और यही उनके इनकम का मुख्य स्रोत है। देश के ग्रामीण इलाकों सहित शहरी क्षेत्र में लोग बड़े स्तर पर पशुपालन से जुड़े हुए हैं. ग्रामीण और शहरी इलाकों में भैंस का दुध अधिकांश लोग इस्तेमाल करते हैं। साथ ही इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ गई है । आज के आधुनिक युग में डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में काफी बदलाव हो रहे हैं और लोग अब भैंस बाजार ऑनलाइन से खरीदारी कर एप  की मदद से डेयरी क्षेत्र और पशुपालन व्यवसाय में समय और पैसे बच कर बेहतर कमाई कर रहें हैं  आज पशु बाजार ऑनलाइन का चलन इतना बढ़ गया है कि लोग बिना टेंशन लिए दुधारू भैंस ऑर्डर करते हैं और कमाई का जरिया बनाते हैं । मेरापशु एप के जरिए तो वह भैंस सीधे घर तक मँगवा लेते हैं जिससे समय का बहुत बचत होता है और कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़ता ।  ऑनलाइन पशु मँगवा कर करें डेयरी फार्म और भैंसपालन व्यवसाय अगर आप भी डेयरी फार्म  खोलने का सोच रहे हैं तो यह अवसर अच्छा हैं आप अब भैंस बाजार ऑनलाइन से मँगवा कर और पशुपालन करके व्यवसाय ...